रैट होल माइनर्स ने क्यों लौटाए 50 हजार रुपए के चेक? उत्तरकाशी टनल हादसे में बचाई थी मजदूरों की जान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Silkyara Tunnel Incident: पिछले महीने उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की जान बचाने वाले रैट होल माइनर्स ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इनाम में दिए गए 50 हजार के चेक को लौटा दिया है. उनकी टीम के सदस्य ने सीएम के इस कदम की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री धामी के इस कदम की प्रशंसा करते हैं, लेकिन जो राशि हमें दी गई है उससे संतुष्ट नहीं हैं.

माइनर्स ने कहा कि सीएम द्वारा दी जाने वाली राशि उनके द्वारा मजदूरों की जान बचाने के लिए उठाए जोखिम के हिसाब से नहीं है. माइनर्स के अधिवक्ता हसन ने इसे निराशाजनक स्थिति बताया है. उन्होंने कहा कि जब मशीनें टनल में फंसे मजदूरों के पास पहुंचने में विफल हो गईं तब हमने अपनी जान जोखिम में डालकर मलबे में मैन्युअली ड्रिलिंग की थी.

ये पढ़ें- Winter Solstice: आज होगी सबसे लंबी रात, 16 घंटे तक छाया रहेगा अंधेरा, जानें क्या है वजह?

चेक लेने से किया इनकार
राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार राशि को रैट होल माइनर्स के 12 सदस्यों ने चेक की 50 हजार की राशि को लेने से इनकार कर दिया. माइनर्स ने मीडिया को बताया कि जिस दिन चेक मिला था उसी दिन हमनें सीएम से अपना असंतोष व्यक्त किया था, लेकिन मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया और एक-दो दिनों में धोषणा करने की बात कही. इतने दिन बीत गए, लेकिन कोई घोषणा हुई. अगर हमसे किया गया वादा पूरा नहीं किया जाता है तो हम चेक सरकार को वापस कर देंगे.

रैट होल माइनर्स ने क्यों लौटाया 50 हजार रुपए का चेक? उत्तरकाशी टनल हादसे में बचाई थी मजदूरों की जान


सरकारी नौकरी या घर

पिछले महीने दीवाली की सुबह ही सिलक्यारा टनल के बाहरी हिस्सा के ढह जाने से सुरंग में 41 मजदूर फंस गए थे. माइनर्स ने कहा कि हमने अपने परिजनों की बात नहीं सुनी. हमें मानव जीवन को बचाना था. हमारे द्वारा लिए गए रिस्क को देखते हुए यह चेक बेहद मामूली है. हमारा सरकार की इस मनोबल गिर गया है. हम सरकार से स्थाई नौकरी या रहने की घर मिलने की इच्छा रखते हैं.

Tags: Pushkar Singh Dhami, Uttarkashi Latest News

Source link

Leave a Comment

  • digitalgriot
  • buzzopen
  • marketmystique
[democracy id="1"]