राजस्थान में हल्की बारिश ने बढ़ाई सर्दी, 1.9 डिग्री तापमान के साथ फतेहपुर रहा प्रदेश का सबसे सर्द इलाका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

राजस्थान मौसम अपडेट
हल्की बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन
सीकर जिले का फतेहपुर सबसे ज्यादा ठंडा

जयपुर. राजस्थान में मौसम लगातार करवटें बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान से सटे इलाकों में हल्की बारिश होने की वजह से सर्दी का असर तेज हो गया है. साथ ही शनिवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. कई इलाकों में तेज सर्दी और घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 10 मीटर से कम रही है. फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बन गया है. यहां पर न्यूनतम तामपान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. चूरू में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया है.

कई जिलों में बादलों की वजह से सर्दी का असर कम हुआ है और तापमान में बढ़ोतरी हुई है. सीकर जिले में आज सुबह तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा श्रीगंगानगर में हल्का कोहरा छाने की वजह से सर्दी बढ़ी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मावठ रबी की फसलों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है.

राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री
प्रदेश की राजधानी जयपुर के तापमान में बीते सप्ताह के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखने को मिला है. बादलों के कारण सर्दी में बढ़ोतरी हुई है. जयपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियम रहा है. वहीं करौली में भी शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. शहरी के साथ- साथ ग्रामीण इलाकों में हल्के बादलों के साथ कोहरा छाया रहा. सर्दी के बढ़ते प्रकोप के कारण लोग अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर हैं.

माउंट आबू में शून्य से नीचे चला गया था पारा
गौरतलब है कि राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में बीते दिनों तापमान -1 डिग्री से नीचे चला गया था. स्थानीय लोगों के घरों के बाहर खड़ी कारों के शीशे और छतों पर बर्फ जम गई थी. माउंट आबू का तापमान अभी भी जमाव बिंदु के आस-पास बना हुआ है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, सीकर और कोटा में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री, जैसलमेर में 29.5 डिग्री और जोधपुर सिटी में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Tags: IMD alert, Jaipur news, Rajasthan news, Weather news

Source link

Leave a Comment

  • digitalgriot
  • buzzopen
  • marketmystique
[democracy id="1"]