राजस्थान में पैर पसारने लगा कोरोना, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, कहा- घबराएं नहीं अलर्ट रहे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

राजस्थान कोविड-19 अलर्ट
चिकित्सा विभाग ने की कमेटी गठित
गंभीर बीमारियों के मरीजों से सावधानी बरतने की अपील

जयपुर. राजस्थान में कोरोना के केस सामने आने के बाद प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है. केरल, कर्नाटक तमिलनाडु, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोविड केसेज में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश में कोविड प्रबंधन की टीम गठित कर दी गई है. यह कमेटी कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राज्य में आवश्यक गतिविधियों की जिम्मेदारी संभालेगी. चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते को इस कमेटी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस हॉस्पिटल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि अस्पताल के सभी डॉक्टरों को कोरोना संबंधी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं. हॉस्पिटल में अलग से कोविड वार्ड बनाया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट रखा जा रहा है. स्टाफ को भी सैनिटाइजर और मास्क दिए जा रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक गंभीर मरीजों पर खासतौर से निगरानी रखे जाने की जरूरत है. भले ही कोविड से मौत का मामला सामने नहीं आया हो, लेकिन जो मरीज पहले से कई बीमारियों से ग्रस्त हैं उनके लिए कोविड गंभीर हो सकता है.

राज्य में कोविड के कुल 10 एक्टिव केस
राजस्थान में फिलहाल कोरोना के 10 एक्टिव पेशेंट मिले हैं. इनमें से 6 मरीज शुक्रवार को आए हैं. वहीं दौसा में कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड के कुल 683 सैंपल लिए गए हैं. उनमें से 6 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. ऑस्ट्रेलिया से आई 19 साल की महिला जोधपुर में कोविड पॉजिटिव पाई गई है. जयपुर में 1923 सैंपल में से 4 पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा महिला चिकित्सालय में 16 दिन का नवजात शिशु कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

चिकित्सा विभाग ने जारी की यह एडवाइजरी
1. हल्की सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं ताकि रोग के नियंत्रण पर तत्काल काबू पाया जा सके.
2. चिकित्सक के परीक्षण उपरांत आईएलआई (ILI – Influenza Like Illness) रोगियों में सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम के लक्षण होने की स्थिति में तथा Severe Acute Respiratory Illness (SARI) के संक्रमण पर अस्पताल में भर्ती होने सलाह दी गई है.
3. बच्चे, वृद्धजन, गर्भवती महिलाओं एवं को- मोर्बिटी वाले व्यक्तियों तथा डायबिटीज, कैंसर, ह्रदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के मरीजों को खांसी, जुकाम और बुखार होने पर सतर्क रहने की जरूरत.
4. ILI के रोगियों को अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए एवं हाथों को आवश्यकतानुसार साबुन से 20 सेकंड धोएं या सेनेटाइजर का उपयोग करें.
5. आगामी त्योहारों व नववर्ष पर कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन किया जाना चाहिए.

Tags: Covid 19 Alert, Jaipur news, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

  • digitalgriot
  • buzzopen
  • marketmystique
[democracy id="1"]