नई दिल्ली. कांग्रेस संगठन में शनिवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी टीम का ऐलान करते हुए प्रियंका गांधी से उत्तर प्रदेश का प्रभार वापस ले लिया है और उनकी जगह अविनाश पांडेय को जिम्मेदारी दी गई है. प्रियंका गांधी के पास फिलहाल किसी राज्य की जिम्मेदारी नहीं है. मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है, जबकि सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी बने रहेंगे.
संगठन में राजस्थान से कई नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है. इसी के तहत, वहीं, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभार मिला है और जितेंद्र सिंह को असम का प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
खड़गे ने प्रियंका गांधी वाड्रा समेत 12 नेताओं को महासचिव-प्रभारी नियुक्त किया है. के.सी. वेणुगोपाल संगठन महासचिव और जयराम रमेश संचार विभाग के प्रभारी बने रहेंगे. अजय माकन पार्टी के कोषाध्यक्ष बने रहेंगे, जबकि मिलिंद देवरा और विजय इंदर सिंहला संयुक्त कोषाध्यक्ष बनाए गए है.
संगठनात्माक बदलाव के मद्देनजर देवेंद्र यादव को पंजाब का प्रभारी और मणिकम टैगोर को आंध्र प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसी तरह से, दीपा दासमुंशी को केरल के साथ तेलंगाना की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, जबकि रमेश चेनीथल्ला को महाराष्ट्र कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है.
.
Tags: Congress, Mallikarjun kharge, Priyanka gandhi, Sachin pilot
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 19:28 IST