SUV में मिला 70 लाख का डोडा पोस्त, तस्करों ने इतनी तेजी से भगाई कि हांफ गई पुलिस, गाड़ी पलटने से खा गए मात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तस्कर मौके का फायदा उठाकर हुए फरार

प्रतापगढ़. राजस्थान में तस्कर अब डोडा चूरा और शराब की तस्करी में लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करने लग गए हैं. तस्करों की तेज गति से सरपट दौड़ती इन गाड़ियों का पीछा करने में पुलिस की जीपें हांफने लग जाती है. प्रतापगढ़ पुलिस ने आज एक एसयूवी लग्जरी गाड़ी से करीब 70 लाख रुपये की कीमत का पांच क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है. अगर तस्करों की गाड़ी पलटती नहीं तो शायद वे पुलिस के हाथ नहीं आते. लेकिन पुलिस की किस्मत ठीक थी हड़बड़ाहट में तस्कर अपनी गाड़ी पर कंट्रोल नहीं कर सके और पलट गई.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि डीएसटी प्रभारी रवींद्र पाटीदार और कोतवाली थाना अधिकारी भगवान लाल मेघवाल इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. उसी दौरान अखेपुर संचई मार्ग पर एक एसयूवी पिकअप गाड़ी में सवार व्यक्ति उसे तेज गति से भगाकर ले जाते दिखे. इस पर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया. लेकिन तस्कर रुके नहीं और गाड़ी की स्पीड को भी बढ़ा दिया.

कच्चे रास्ते में फंसकर पलट गई कार
इस बीच उन्होंने अपनी लग्जरी गाड़ी को कच्चे रास्तों में उतार दिया. भागदौड़ में तस्करों की गाड़ी आगे जाकर कच्चे रास्ते में ही पलट गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाश ली तो उसमें अफीम डोडा का चूरा भरा हुआ था. तौल करवाने पर उसका वजन करीब पांच क्विंटल मिला. उसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है.

लग्जरी कार में तस्करी के पहले भी कई मामले सामने आए हैं
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तस्करी में काम में लिए जा रही एसयूवी और उसमें भरे डोडा चूरा को जब्त कर लिया है. तस्करों के अखेपुर गांव की ओर भागने की सूचना है. उनकी तलाश की जा रही है. उल्लेखनीय है लग्जरी कार में तस्करी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. लग्जरी गाड़ियों में तस्करी करने वाले तस्कर पुलिस को जमकर छकाते हैं.

Tags: Crime News, Pratapgarh news, Rajasthan news, Smuggling

Source link

Leave a Comment

  • digitalgriot
  • buzzopen
  • marketmystique
[democracy id="1"]