नई दिल्ली: गुजरात (Gujarat) के जामनगर (Jamnagar) में एक मरीज को बीड़ी पीने की ऐसी तलब लगी कि कुछ देर बाद ही अस्पताल (GG Hospital) धुआं-धुआं हो गया. दरअसल, जामनगर के राजकीय जीजी अस्पताल में मरीज ने बीड़ी पीने के लिए आग सुलगाई, मगर उसे कहां पता था कि इस आग की चपेट में अस्पताल ही आ जाएगा और फिर चारों ओर हाहाकार मच जाएगा. वह तो खुशनसीबी रही कि अस्पताल के कर्मचारियों ने गुरुवार को जलती हुई बीड़ी से लगी आग को समय रहते बुझा लिया और अस्पताल में बड़ी त्रासदी होने से बचा लिया.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज आरआईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर था, मगर उसे कश लेने की इतनी बेचैनी थी कि वह भूल गया कि वह अस्पताल में भर्ती है और वह भी आरआईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. सूत्रों ने कहा कि मरीज को सांस और हृदय संबंधी बीमारी के लिए जीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे बीड़ी पीने कि ऐसी तलब थी कि उसने किसी से चुपचाप अपने लिए बीड़ी मंगवाई और फिर अस्पताल में ही बीड़ी सुलगा ली.
जीजी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट दीपक तिवारी ने इस आग की घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बीड़ी सुलगाने की वजह से अस्पताल में आग लग गया औरर इस हादसे में एक मरीज मामलू रूप से घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि अस्पताल को हल्का नुकसान हुआ है, मगर सभी मरीज सुरक्षित हैं. बता दें कि मरीज को लेकर डिटेल जानकारी नहीं मिली है.
.
Tags: Gujarat, India news, Jamnagar News
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 07:52 IST