2023 में लड़कियों ने Google ‘नियर मी’ में सबसे अधिक क्या सर्च किया? चल गया पता, जान गए तो हैरानी भी नहीं होगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, गूगल जैसी चीजों ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है. अगर कोई सवाल है, कोई शंका है तो हमें यकीन है कि गूगल पर हमें जवाब मिल जाएगा. चाहे वह इतिहास हो, भोजन हो, मनोरंजन हो या पढ़ाई हो या फिर आपके आसपास कौन सी दुकानें, जिम, कक्षाएं हैं. Google के पास आपके सभी सवालों के जवाब हैं.

फिलहाल साल के अंत में तमाम तरह के डेटा सामने आ रहे हैं. मसलन पूरे साल में किसी ने सबसे अधिक क्या खाया से लेकर किसी ने क्या देखा और सुना तक. अब एक मीडिया रिपोर्ट गूगल के ‘नियर मी’ फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स ने अपने आसपास सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली जगहों के बारे में बताया है.

पढ़ें- क्या पद्म पुरस्कारों के साथ कोई कर सकता है मनमानी, लौटाने का है अधिकार? जानें क्या कहता है नियम

बता दें कि इससे पहले Apple और Google ने इस साल के बेस्ट गेम्स और ऐप्स की लिस्ट शेयर की थी. हैरानी की बात यह है कि इसमें कोई एआई तकनीक या चैट जीपीटी शामिल नहीं थी. अगर हमें गूगल पर कोई चीज और उसका विकल्प जल्दी से ढूंढना हो तो हम आसानी से गूगल के ‘नियर मी’ फीचर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि Google द्वारा शेयर की गई साल 2023 में सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्नों की एक सूची से पता चला है कि ‘नियर मी’ का उपयोग करके किन स्थानों को सबसे अधिक खोजा गया है.

2023 में लड़कियों ने Google 'नियर मी' में सबसे अधिक क्या सर्च किया? चल गया पता, जान गए तो हैरानी भी नहीं होगी

इनमें लड़कियों/महिलाओं ने ‘ब्यूटी पार्लर नियर मी’ को सबसे ज्यादा सर्च किया और इस लिस्ट में नजदीकी कोडिंग क्लास और खाने वाली जगहों की भी सर्च किया गया है. वहीं इससे पहले गूगल ट्रेंड्स ने साल भर सबसे ज्यादा सर्च किए जानी वाली ऐसे ही घटनाओं से जुड़े नामों की एक पूरी लिस्ट जारी की थी. इसमें न्यूज की कैटैगरी में इसरो के चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके बाद कर्नाटक चुनाव नतीजे (Karnataka Election Results), इजरायल समाचार (Israel News), सतीश कौशिक (Satish Kaushik), बजट 2023 (Budget 2023) को सर्च किया गया.

Tags: Google, Google apps, Google search top trending query

Source link

Leave a Comment

  • digitalgriot
  • buzzopen
  • marketmystique
[democracy id="1"]