UPPSC ACF RFO Salary: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के तहत भरे जाने वाले PCS Officer की नौकरी युवाओं के बीच काफी डिमांड वाली नौकरियों में से एक है. इसी के जरिए यूपी में असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर (ACF) और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) के पदों पर बहाली की जाती है. उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का यह एक बेहतरीन अवसर है. जिन उम्मीदवारों का चयन यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ के पद पर होता है, उन्हें सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाता है. इसके अलावा भर्ती किए गए अधिकारियों को विभिन्न अतिरिक्त लाभ और भत्ते भी मिलते हैं.
यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ को मिलने वाली सैलरी
यूपीपीएससी के तहत ही असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर (ACF) और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) का सैलरी स्ट्रक्चर होता है. दोनों पदों के लिए निर्धारित ग्रेड पे और पे स्केल अलग-अलग होता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
यूपीपीएससी आरएफओ की सैलरी स्ट्रक्चर
सैलरी कंपोनेंट्स नेचर | सैलरी |
7वां सीपीसी पे बैंड | रु.9300/- से रु.34800/- (स्तर 8 वेतन मैट्रिक्स 47600 – 151100) |
ग्रेड पे | 4,800 रुपये |
पे मैट्रिक्स | लेवल-8 |
7वां सीपीसी प्रारंभिक वेतन | 47000 रुपये |
महंगाई भत्ता | 5,712 रुपये |
मकान किराया भत्ता | 1,870 – 5,620 रुपये |
सिटी कंपनसेटरी अलाउंस | 240 – 720 रुपये |
लगभग प्रति माह सैलरी | 55,422 – 59,172 रुपये |
यूपीपीएससी एसीएफ सैलरी स्ट्रक्चर
सैलरी कंपोनेंट्स टाइप | वैल्यू |
पोस्ट टाइप | क्लास-II/गजेटेड ऑफिसर |
7वां सीपीसी पे स्केल | 15600 रुपये से 39100 रुपये |
ग्रेड पे | 5,400 रुपये |
पे मैट्रिक्स | लेवल 10 |
महंगाई भत्ता | 6,732 रुपये |
मकान किराया भत्ता | 2,100 रुपये से 6,300 रुपये |
सिटी कंपनसेटरी अलाउंस | 400 रुपये से 900 रुपये |
लगभग प्रतिमाह सैलरी | 65,332 रुपये से 70,032 रुपये |
यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ के लिए भत्ते और लाभ
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए चयनित होते हैं, उन्हें सैलरी सैलरी के साथ कई तरह के भत्ते और लाभ भी दिए जाते हैं. आप यूपीपीएससी एसीएफ और आरएफओ पदों पर दिए जाने वाले ऐसे भत्तों की लिस्ट देख सकते हैं.
सरकारी आवास/घर/अपार्टमेंट
बिजली और पानी का बिल
चिकित्सा के खर्चे
निःशुल्क फ़ोन कॉल
कार्यालय वाहन
स्टडी लीव
परिवहन भत्ते
सुरक्षा गार्ड और घरेलू सहायक
महंगाई भत्ता
यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ को क्या करना होता है काम
असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर (ACF) कंजरवेटर की देखरेख में काम करता है और उसकी नौकरी प्रोफ़ाइल के तहत कुछ निम्नलिखित ड्यूटी और जिम्मेदारियां हैं –
वृक्षारोपण एवं उसका संरक्षण करना.
पुनर्वनीकरण प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है या नहीं इसकी देखरेख करना.
रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर प्रशासनिक पदानुक्रम में तहसीलदार के समकक्ष है और निम्नलिखित ड्यूटी के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं
उत्तर प्रदेश क्षेत्र के भीतर वनों, पर्यावरण और वन्य जीवन का संरक्षण करना.
यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ के लिए कैरियर ग्रोथ और प्रमोशन
यूपीपीएससी के असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर (ACF) को डिप्टी फॉरेस्ट कंजरवेटर के रूप में प्रमोट किया जाता है, बशर्ते उन्होंने 4 साल की सेवा पूरी कर ली हो और इस प्रमोशन से संबंधित कुछ परीक्षाओं को पास कर लिया हो.
ये भी पढ़ें…
यूपीपीएससी ने जारी किया APS भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
1.55 लाख सैलरी की चाहिए नौकरी, तो IDBI में तुरंत करें आवेदन, अप्लाई करने के बचे हैं चंद दिन
.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs, UPPSC
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 11:16 IST