हाइलाइट्स
कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है.
बढ़ते मामलों के साथ केंद्र और राज्य की सरकारों ने अलर्ट जारी कर दिया है.
नई दिल्ली: दुनिया के साथ-साथ देश भर में कोरोना एक बार फिर पांव पसार रहा है. इस बार कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 ने चिंता बढ़ाई है. उत्तर प्रदेश से लेकर गोवा (Goa) तक में कोरोना के मामले बढ़े हैं. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार को कहा कि राज्य में 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, लेकिन उनमें इस बीमारी के मामूली लक्षण हैं.
वहीं 7 महीने बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना ने दस्तक दी है. पिछले 4 दिन में 7 नए मामले मिले हैं. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां कोरोना का 1 मरीज मिला है. यहां 75 साल की महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई है. बुजुर्ग महिला थाईलैंड से कुछ दिन पहले लौटी थी. बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र और राज्य की सरकारों ने अलर्ट जारी कर दिया है. डॉक्टर्स के अनुसार 15 दिन बेहद अहम हैं.
पढ़ें- मास्क लगाने का आ गया समय! आने वाली है कोरोना की नई लहर? जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा
गाजियाबाद में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमित भाजपा पार्षद अमित त्यागी की मां भी कोरोना संक्रमित हुई हैं. इंदिरापुरम क्षेत्र में 60 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाईं गई हैं. गाजियाबाद में अब तक कोरोना के तीन मरीज सामने आए हैं. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने एक बार फिर आरटी-पीसीआर टेस्ट को बढ़ाने का निर्देश दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच प्राधिकारियों को RT-PCR जांच के लिए ‘पर्याप्त’ संख्या में नमूने भेजने का आदेश दिया है.
एक्सपर्ट ने चेताया है कि नए वायरस से बुजुर्गों को सावधान रहने की जरूरत है. नया सब वेरिएंट पिछले सब वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन फिर भी सावधानी जरूरी है. वहीं राजस्थान में कोरोना के 3 नए मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र सरकार भी कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर है. कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वास्थ्य विभाग, सभी जिला कलेक्टर, और नेताओं के साथ मीटिंग की और पूरे राज्य में अलर्ट रहने का आदेश दिया है. सभी अस्पतालों को और सभी जिले में प्रशासन को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. केरल में कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के ‘जेएन.1’ स्वरूप के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है. WHO ने साथ ही कहा कि इससे वैश्विक जनस्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरा नहीं है. विश्व स्वास्थ्य निकाय ने मंगलवार को कहा कि 2020 के अंत में वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा करने वाले स्वरूपों के सामने आने से बाद से WHO ने हल्के स्वरूप को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ तथा गंभीर स्वरूप को ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ के रूप में वर्गीकृत करना शुरू किया है. (भाषा इनपुट के साथ)
.
Tags: Coronavirus, Covid19, Covid19 in India
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 07:56 IST