नई दिल्ली. मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) इस समय गलत वजहों से सुर्खियों में हैं. विवेक बिंद्रा अपनी निजी और बाहर की जिंदगी को लेकर विवादों में छाए हुए हैं. पहले विवेक बिंद्रा एक अन्य मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहे. अब विवेक बिंद्रा की पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. जिससे वह घर और बाहर दोनों मोर्चों पर मुश्किलों पर घिर गए हैं.
सिखाते हैं बिजनेस के गुर
सवाल यह है कि आखिर विवेक बिंद्रा ऐसा कौन सा काम करते हैं कि वो इतने मशहूर है. विवेक बिंद्रा की ख्याति मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर दुनिया भर में है. उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का मोटिवेशनल स्पीकर माना जाता है. इसके अलावा वह बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (BBPL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और फाउंडर हैं. वह लोगों को बिजनेस और मार्केटिंग के गुर सिखाते हैं. वह नया बिजनेस शुरू करने के बारे में भी बताते हैं, साथ ही जो लोग अपने बिजनेस को नए स्केल पर ले जाना चाहते हैं उनको भी टिप्स देते हैं. विवेक बिंद्रा दस दिनों में एमबीए कराने का भी दावा करते हैं. हालांकि उनके इस दावे पर लगातार सवाल उठते रहे हैं.
संदीप माहेश्वरी के साथ बयानबाजी
वर्ष 2023 का अंतिम महीना विवेक बिंद्रा के ग्रहों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. कुछ दिनों पहले ही वह अपने व्यवसायिक प्रतिद्वंद्वी संदीप माहेश्वरी के साथ विवाद को लेकर भी चर्चा में थे. यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी के साथ उनकी बयानबाजी ने भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद पत्नी के साथ विवाद की वजह से वह एक और परेशानी में फंस गए हैं.
पत्नी के मारपीट का केस दर्ज
विवेक बिंद्रा और यानिका की शादी 6 दिसंबर को हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही बिंद्रा के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने का केस नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के सेक्टर 126 थाने में दर्ज कराया गया. बिंद्रा के खिलाफ 9 दिसंबर को उनके साले वैभव ने शिकायत की थी. जिसके आधार पर 14 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज और मारपीट की थी. मारपीट में उनकी पत्नी को काफी चोटें आई हैं. उनके सिर पर चोट है, जिसका इलाज चल रहा है. उन्हें कान से सुनना भी बंद हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
.
Tags: Domestic violence, Husband Wife Dispute, Noida news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 10:52 IST