हाइलाइट्स
जम्मू-कश्मीर में 22 से 24 दिसंबर के बीच बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है.
हिमाचल प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के आगमन की संभावना जताई गई है.
नई दिल्लीः क्रिसमस जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. लोग बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में अधिकांश लोग पहाड़ों की तरफ रुख करते हैं लेकिन फिलहाल पहाड़ों पर नए पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना से मौसम को लेकर तरह-तरह के पुर्वानुमान लगाए गए हैं. अगर आप भी क्रिसमस के लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का सोच रहे हैं तो इससे पहले जम्म-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक के मौसम की जानकारी रख लें. क्योंकि कई जगहों पर बारिश और भारी बर्फबारी की आशंका है. ऐसे में आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. वीकेंड एंज्वॉय करना भारी पड़ सकता है.
अधिकांश लोग इस मौसम में जम्मू-कश्मीर की घूमने की प्लानिंग करते हैं. क्योंकि वहां बर्फबारी शुरू हो जाती है और लोग आसमान से गिरते बर्फ को देखना चाहते हैं. गुलमर्ग से लेकर सोनमर्ग तक इस वक्त बर्फ से सड़कें और पहाड़ ढक जाते हैं, जो कि देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. अगर अभी आप जम्मू-कश्मीर जाने की सोच रहे हैं तो वहां की मौसम की जानकारी रख लें. बता दें कि कश्मीर की घाटी में 40 दिन का भीषण ठंड का दौर चिल्ले कलां गुरुवार से शुरू हो गया है, जो कि 31 जनवरी तक चलेगा.
पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान रात के वक्त शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया. इस वक्त घाटी में बर्फबारी की अधिक संभावना है. मौसम विभाग ने घाटी में अगले कुछ दिनों में मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है. आज देर रात या कल सुबह के दौरान कुछ क्षेत्रों में बारिश/बर्फ के रूप में वर्षा होने का अनुमान है. कुछ मैदानी इलाकों में बर्फबारी का दौर भी संभव है.
वहीं हिमाचल प्रदेश में इस बार व्हाइट क्रिसमस के आसार नजर आ रहे हैं. क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 23 दिसंबर के दौरान एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पूरे प्रदेश में दस्तक दे सकता है. इससे पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी हो सकती है. वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश के मैदानी हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप है. कई इलाकों में तो माइनस में तापमान दर्ज किया जा रहा है. 22 से 24 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी देकी जा सकती है. धर्मशाला के आसपास 60 फीसदी बारिश होने के आसार हैं. वहीं प्रशासन ने लाहौल स्पीति जाने वालों के लिए चेतावनी जारी की है.
.
Tags: Himachal pradesh news, IMD alert, Jammu kashmir news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 11:32 IST