हद हो गई…पुरुषों को विधवा पेंशन, अपात्रों को स्कॉलरशिप, CAG रिपोर्ट में खुली सरकारी धन के बंदरबांट की पोल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रांची. झारखंड में डायरेक्ट बेनिफिट योजना यानी DBT में भारी गड़बड़ी पाई गई है. यह गड़बड़ी महालेखाकार (CAG) की रिपोर्ट में सामने आई है. झारखंड में छात्रवृत्ति और पेंशन स्कीम की ऑडिट की गई थी. इसमें कई त्रुटियां पाई गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में स्कॉलरशिप योजना के तहत जहां बगैर सूचीबद्ध संस्थानों के छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई है तो वहीं ऐसे छात्र जो स्कॉलरशिप योग्यता को पूरा नहीं करते, उन्हें भी छात्रवृत्ति दे दी गई. पेंशन योजना में भी गड़बड़ि‍यां पाई गई हैं. पुरुषों को विधवा पेंशन का लाभ देने की बात सामने आई है. ऑडिट में पाई गई इन खामियों से वित्‍तीय गड़बड़झाले का अंदाजा लगाया जा सकता है.

खासतौर से अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई है. साथ ही पेंशन स्कीम में भी फर्जीवाड़ा देखने को मिला है. झारखंड के पलामू, रांची, गोड्डा, चतरा, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम जिले को सैंपल के तौर पर लिया गया था, जिसकी जांच की गई तो यहां डीबीटी की योजना में भारी गड़बड़ी मिली है.

फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति वितरण
महालेखाकार अनूप फ्रांसिस डूंगडूंग ने बताया कि स्कॉलरशिप योजना और पेंशन योजना को लेकर ही यह ऑडिट की गई थी. इसमें पाया गया कि स्कॉलरशिप का लाभ पाने वाले छात्रों का कोई इलेक्‍ट्रॉनिक डाटाबेस नहीं है. साथ ही इन जिलों में 21 ऐसे संस्थान हैं जो स्कॉलरशिप के लिए सूचीबद्ध ही नहीं हैं. उन संस्थानों के छात्रों को भी स्कॉलरशिप का लाभ दे दिया गया. इसके तहत 365 अपात्र छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई है. अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में भी भारी अनियमितता पाई गई है. इस जांच में 60 प्रतिशत के करीब अपात्र छात्रों को स्कॉलरशिप दिया गया है. महालेखाकार ने बताया कि सिर्फ धनबाद जिले में ही 9.99 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति का फर्जी वितरण किया गया है.

पुरुषों को विधवा पेंशन
इसके साथ ही पेंशन स्कीम में भी अनियमितता पाई गई है. पेंशन 4-4 महीने की देरी से मिल रही है. ऑडिट के दौरान 16 ऐसे पुरुष लाभार्थी मिले हैं, जिन्हें विधवा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही कई ऐसी महिलाएं हैं, जिनका देहांत हो चुका है. उन्हें भी पेंशन दिया जा रहा है. इसे लेकर महालेखाकार ने कई सुझाव भी सरकार को दिए हैं.

Tags: CAG Report, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Comment

  • digitalgriot
  • buzzopen
  • marketmystique
[democracy id="1"]