हाइलाइट्स
गोपालगंज के मोस्टवांटेड मनीष कुशवाहा पर पुलिस ने रखा 3 लाख का इनाम, तस्वीरें हुईं जारी.
बिहार पुलिस ने फरार अपराधी पर घोषित किया है इनाम, गुप्त रखी जाएगी बतानेवाले की पहचान.
बुल्डोजर से घर की कुर्की कर चुकी है पुलिस, निरंजना गांव का रहनेवाला है वांटेड मनीष कुशवाहा.
गोपालगंज. लंबे समय से फरार चल रहे मोस्टवांटेड मनीष कुशवाहा पर बिहार पुलिस ने तीन लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. मोस्टवांटेड के बारे में सूचना देने वाले को इनाम की राशि दी जाएगी. पुलिस को सूचना देनेवाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराधी मनीष कुशवाहा की तस्वीर जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है.
बता दें कि मोस्टवांटेड मनीष कुशवाहा विशंभरपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव का रहनेवाला है. हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी समेत 26 से ज्यादा अपराधिक मामलों में पुलिस को तलाश चल रही है. बता दें कि गोपालगंज पुलिस मनीष कुशवाहा के घर का कुर्की भी कर चुकी है.
दर्ज हैं 26 अपराधिक मामले
गोपालगंज के विभिन्न थानों में वांटेड मनीष कुशवाहा पर हत्या, लूट, रंगदारी, बमबारी, पुलिस पर हमला, पुलिस से मुठभेड़ समेत 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले पांच साल से मनीष कुशवाहा पुलिस की नजरों में फरार चल रहा है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कुर्की के बाद एक लाख रुपए का इनाम मनीष कुशवाहा पर घोषित किया था. इसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने तीन लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.
बिहार पुलिस ने कुख्यात मनीष सिंह कुशवाहा पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.
जेल में बंद है मनीष का शार्गिद पप्पू
मनीष कुशवाहा का शार्गिद पप्पू कुमार कुशवाहा जेल में बंद है. मनीष की तलाश में पुलिस बिहार के अलावा यूपी के सीमावर्ती कुशीनगर और देवरिया में छापेमारी कर चुकी है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. जिसके बाद एसपी के साथ सदर एसडीपीओ प्रांजल, सदर इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद, विशम्भरपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह ने कुर्की की कार्रवाई कीया थी.
कर्बाइन से गोली मारकर कर दी थी हत्या
वांटेड मनीष कुशवाहा इतना खतरनाक अपराधी है कि इसने दिनदहाड़े एक मार्च, 2020 को विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटीहनिया के गुमनिया मोड़ पर निरंजना गांव के मछली व्यवसायी किसान बिंद को कार्बाइन से गोली मारकर हत्या कर दी थी. मनीष कुशवाहा के साथ उसका सहयोगी कुख्यात पप्पू कुमार कुशवाहा और चार अन्य अपराधी भी शामिल थे. मनीष कुशवाहा घटना के पहले से फरार है.
.
Tags: Bihar crime news, Bihar police, Crime In Bihar, Gopalganj news, Gopalganj Police, Wanted criminal
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 18:46 IST