सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के प्रभारी, कांग्रेस संगठन में हुआ बड़ा बदलाव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

भंवर जितेन्द्र सिंह बने असम के प्रभारी
सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी बने रहेंगे

जयपुर. पांच राज्यों में हुए चुनावों के बाद कांग्रेस संगठन में आज बड़ा बदलाव किया गया है. इस बदलाव में राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. वहीं राजस्थान कांग्रेस दिग्गज नेता एवं अलवर के पूर्व सांसद भंवर जितेन्द्र सिंह को असम का प्रभारी बनाया गया है. सिंह को इसके साथ ही मध्य प्रदेश का भी एडिशनल चार्ज दिया गया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी बने रहेंगे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज अपनी नई टीम घोषित कर दी है. उनकी नई टीम में राजस्थान के दो बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है. इनमें सचिन पायलट को जहां छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं भंवर जितेन्द्र सिंह को असम जैसे अहम राज्य का दायित्व दिया गया है. कांग्रेस संगठन में इस बदलाव में कई बड़े फेरबदल किए गए हैं. कई महासचिव और प्रभारी बदले गए हैं. सुखजिंदर सिंह रंधावा को बतौर राजस्थान प्रभारी बनाए रखा गया है. मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है.

सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के प्रभारी, कांग्रेस संगठन में हुआ बड़ा बदलाव, जितेन्द्र सिंह को मिला असम का प्रभार

पांच साल तक चलती रहा गहलोत बनाम पायलट विवाद
सचिन पायलट पूर्व में करीब सात साल तक राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी रह चुके हैं. उसके बाद वे राजस्थान के डिप्टी सीएम भी रहे. पायलट अभी टोंक से विधायक हैं. वे लगातार दूसरी बार टोंक से विधायक चुने गए हैं. इससे पहले वे अजमेर और दौसा के सांसद रह चुके हैं. राजस्थान में कांग्रेस सरकार के बीते कार्यकाल में सीएम की कुर्सी को लेकर पूरे पांच साल तक सचिन पायलट और गहलोत के बीच खींचतान बनी रही थी. दोनों की राजनीतिक प्रतिस्पर्धा पूरे देश में छाई रही थी.

पायलट को लंबे समय बाद बड़ी जिम्मेदारी मिली है
इस लड़ाई में गहलोत पायलट पर पायलट भारी पड़ते रहे थे. लेकिन पायलट का कहना था कि वे अपनी बात आलाकमान तक पहुंचा चुके हैं. फैसला आलाकमान को करना है. गहलोत बनाम पायलट के बीच चले लंबे विवाद के बाद अब पायलट को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने की सूचना के बाद उनके समर्थकों में उत्साह का संचार हो गया और उनको बधाइयां देने का सिलसिला चल पड़ा.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

  • digitalgriot
  • buzzopen
  • marketmystique
[democracy id="1"]