लोकसभा चुनाव में 50 फीसद वोट पाने का BJP ने रखा लक्ष्य, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर पाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पूरे देशभर की लोकसभाओं को क्लस्टर में बांटकर क्लस्टर बैठकों का आयोजन किया जाएगा. इन क्लस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. बताया गया कि 15 जनवरी के बाद क्लस्टर बैठकें शुरू हो जाएंगी.

इसके साथ ही पार्टी का युवा मोर्चा नए मतदाता सम्मेलनों की शुरुआत 24 जनवरी से करेगा और पूरे देश में 5000 सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इतना ही नहीं, देशभर में सामाजिक सम्मेलनों का आयोजन भी किया जाएगा. बीजेपी इस दिशा में भी लगातार प्रयास करेगी कि उत्तर प्रदेश में यादव और जाटवों को अपने पक्ष लाया जाए.

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई की संभावना के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 2019 के चुनावों की तुलना में भाजपा के वोट प्रतिशत में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने का आह्वान किया. साल 2019 के चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को 37 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे, जबकि उसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को करीब 45 प्रतिशत वोट मिले थे.

नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने पर भी फोकस किया जाएगा. उसके लिए अलग-अलग स्तर पर सम्मेलन चलाए जाएंगे. बीजेपी नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए देशभर में अभियान चलाएगी. यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा मतदाता दिवस के मौके पर नए मतदाताओं के सम्मलेन को संबोधित कर सकते हैं.

इसके अलावा अन्य सभी मतदाताओं को जोड़ने के लिए विधानसभा स्तर पर सम्मेलन किए जाएंगे. बीजेपी जनप्रतिनिधि सम्मेलनों का भी आयोजन करेगी. देशभर में महिला, गरीब, युवा और किसान वर्ग को साधने पर बीजेपी अपना ध्यान केंद्रित करेगी. इसके लिए कई तरह के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी.

राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर भी भाजपा की उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिए गए. पार्टी 1 जनवरी से पूरे देशभर में कार्यक्रम करेगी, जिसका लक्ष्य करीब 10 करोड़ परिवारों तक पहुंचना है. पार्टी कार्यकर्ताओं को राम मंदिर में रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में संघ और वीएचपी द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के भी निर्देश दिए गए हैं. राम मंदिर को लेकर पार्टी और सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों और उसके बाद में अब जिस तरफ से विकास कार्य हो रहे हैं उसको लेकर जानकारी दी गई.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Amit shah, BJP, Jp nadda, Narendra modi

Source link

Leave a Comment

  • digitalgriot
  • buzzopen
  • marketmystique
[democracy id="1"]