



हाइलाइट्स
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 100 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की पतंगें मिल रही हैं.
मकर संक्रांति के पर्व पर देशभर में पतंगबाजी की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है.
Cheapest Kite Price: साल 2024 के पहले महीने में हिंदुओं का प्रमुख पर्व मकर संक्रांति मनाया जाएगा. इस पर्व का विशेष महत्व माना जाता है. ज्योतिष गणना के अनुसार नए साल में मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. उस दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और दिन सोमवार है. मकर संक्रांति पर सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करते हैं और इसके बाद करीब एक महीने मकर राशि में ही रहते हैं. इस त्योहार को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की भी परंपरा है और लंबे समय से लोग इस दिन जमकर पतंगबाजी करते हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी संक्रांति पर पतंग उड़ाते हुए तमाम लोग देखे जा सकते हैं. वैसे तो इस पर्व पर आपको जगह-जगह पतंग मिल जाएंगी, लेकिन कुछ जगहों पर सबसे सस्ती पतंग मिलती हैं.
राजधानी दिल्ली का चांदनी चौक बाजार ऐतिहासिक है और इसके अंदर छोटे-छोटे बाजार हैं. इन बाजारों में अलग-अलग तरह की शानदार चीजें मिलती हैं. चांदनी चौक में ही एक लाल कुआं बाजार है, जो सस्ती पतंगों के लिए देशभर में फेमस है. कई लोगों की मानें तो यहां पर आपको 5-10 रुपये से लेकर हजारों रुपये की पतंग मिल जाएंगी. इनमें रंग-बिरंगी पतंगें शामिल होती हैं. अगर आप खास पतंग बनवाना चाहते हैं, तो उसका ऑप्शन भी आपको मिलता है. अपनी पसंद के अनुसार भी लोग यहां पतंग बनाने का ऑर्डर दे सकते हैं. यहां पतंगें बनाई जाती हैं और इसकी वजह से कीमत अन्य जगहों की अपेक्षा कम होती है.
ऑनलाइन भी पतंगों की खूब वैराइटी
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पतंग ऑर्डर करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आपको तमाम ऑप्शन मिल रहे हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर आपको एक से बढ़कर एक पतंगें मिल जाएंगी. हालांकि यहां पतंगों की कीमतें बाजार की अपेक्षा ज्यादा हैं. यहां आपको 100 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की पतंगें मिल जाएंगी. इनमें बाज, चील समेत कई बेहतरीन डिजाइन की पतंग भी मौजूद हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको पतंगों और मांझे की तमाम वैराइटी मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं. मकर संक्रांति पर आपको ऑनलाइन भी महज कुछ घंटों में पतंग डिलीवर हो सकती हैं.
मकर संक्रांति पर क्यों उड़ाते हैं पतंग?
अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि मकर संक्रांति पर पतंग क्यों उड़ाई जाती हैं? इस पर भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं कि मकर संक्रांति पर पूरे देश में पतंग उड़ाई जाती हैं, इसलिए इसे पतंग पर्व भी कहा जाता है. संक्रांति पर पतंग उड़ाने का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व है. दक्षिण भारत में पौराणिक ग्रंथ के अनुसार भगवान श्रीराम ने पतंग उड़ाने की परंपरा की शुरुआत की थी. ऐसा उल्लेख मिलता है कि भगवान श्रीराम ने जो पतंग उड़ाई थी, वो इंद्र लोक में चली गई थी. इसके बाद से आज भी इस परंपरा को निभाया जा रहा है.
.
Tags: Kite Festival, Lifestyle, Makar Sankranti, Market
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 11:08 IST